रूरा/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। रुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कमालपुर गांव में खाली पड़े प्लाट में संदिग्ध हालात में शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई सूचना पर चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र मलिक व उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह ने मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज छानबीन शुरू कर दी है। सोमवार को थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर में सुनील कुमार तिवारी पुत्र नारायण तिवारी 45 वर्ष का शव संदिग्घ हालात में चंदभान सिंह के प्लाट में मिला जिसकी सूचना ग्रामीणों ने 100 डायल को दी जिसके बाद थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी मौके पर पहुँच कर छानबीन कर फॉरेंसिक टीम ने नमूने लेकर छानबीन शुरू की ग्रामीणों के अनुसार मृतक सुनील कुमार तिवारी शराब का आदी था काफी समय से कानपुर में निजी फैक्टरी में नौकरी करता था कुछ दिन पूर्व कालोनी निर्माण के लिये गांव आया था जो लगातार शराब का सेवन कर रहा था पिछले दो दिनों से ग्रामीणों ने उसको गांव में नहीं देखा था सोमवार सुबह ग्रामीण शौच के लिये जाते समय उसका शव देखते ही ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया मृतक के भाई धनु व अन्य परिजनों के अनुसार वह शराब का लती होने के कारण अत्यधिक शराब सेवन के कारण मौत हुई है।