घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आवाहन पर स्थानीय लेखपालों ने कैंडल मार्च निकालकर 12 सूत्री ज्ञापन तहसीलदार घाटमपुर अमित गुप्ता को सौंपा और कार्यवाही ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अपराहन तहसील अध्यक्ष उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ राम कुमार श्रीवास्तव व तहसील मंत्री नवनीत कुमार मिश्रा के नेतृत्व में स्थानीय लेखपाल अनुपम पटेल विपिन उमेश उमाकांत राजकुमार आलोक कुमार राजेश कुमार विमल शैलेंद्र धीरज राकेश नरेंद्र पाल अनुपम पटेल अनुज तिवारी श्री प्रकाश सुनील शर्मा आदि द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। जो तहसील प्रांगण से कोतवाली होता हुआ तहसीलदार कार्यालय पहुंचा जहां तहसील अध्यक्ष राम कुमार श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को संबोधित 12 सूत्री ज्ञापन तहसीलदार अमित गुप्ता को सौंपा। जिसमें एसीपी विसंगति प्रोन्नति काडर रिव्यू भत्तों में वृद्धि डिस्ट्रिक्ट योजना के तहत प्रतिवेदन ₹5 उपलब्ध कराना अंतर मंडल स्थानांतरण पेंशन विसंगति वेतन उच्ची करण लेखपाल नियमावली में संशोधन लैपटॉप व स्मार्ट फोन उपलब्ध कराने क्रॉप कटिंग एवं कृषि गणना मानदेय वृद्धि निर्वाचन आयोग को भेजे जाने वाले प्रस्ताव तथा आधारभूत सुविधाएं एवं संसाधन की मांग की गई है। तहसील अध्यक्ष ने बताया की 12 फरवरी दिन मंगलवार को जनपद मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर जनपद के समस्त लेखपाल एकत्र होकर जिलाध्यक्ष व जिला मंत्री के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली निकालेंगे तथा 19 फरवरी दिन मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे अपनी-अपनी तहसीलों पर समस्त लेखपाल एकत्रित होकर यज्ञ का आयोजन करेंगे।
Home » मुख्य समाचार » कैंडल मार्च के बाद लेखपालों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा