कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन पर दिनांक 12 फरवरी 2019 से 15 फरवरी 2019 तक तीन दिवसीय लीडरशिप तथा मोटीवेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह की उपस्थिति में आरम्भ हुआ। यह प्रशिक्षण प्रतिदिन दो चरणों में कराया जायेगा।
उक्त ट्रेनिंग प्रोग्राम में उपस्थित निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त जनपदस्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रशिक्षण का आयोजन आप लोगों की कार्य करने की क्षमता में वृद्धि एवं गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए किया गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रशिक्षण में गहनता एवं गंभीरता के साथ प्रतिभाग करें तथा प्रशिक्षण की बारीकियों को भी सीखे। यह आपको आने वाले निर्वाचन में बहुत ही मददगार साबित होगा।
अमित यूनीवर्टी से आयी डा0 उलका तिवारी एवं डा0 दिव्या मिश्रा द्वारा उपस्थित प्रशिक्षाणार्थियों को विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से व्यवहारिक समस्याओं आदि के बारे में बताया कि किस प्रकार आने वाली कठिनाईयों को निस्तारित करें साथ ही अपने विभागीय कार्यो व उच्च अधिकारियों के निर्देशनों का अपने अधिनस्थों के माध्यम से निस्तारण की विभिन्न स्तरों पर परिचर्चा की। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डा. महेन्द्र कुमार राय, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, प्रशासन पंकज वर्मा, डीडीओ अभिराम त्रिवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्री करण अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश सिंह गौर सहित निर्वाचन के विभिन्न कार्यो हेतु नामित नोडल अधिकारी आदि उपस्थित रहे।