शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। गुरुवार शाम शिवली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अंतरराज्यीय वाहन चोरों के गैंग का भंडाफोड़ कर गैंग के तीन शातिर चोरों को दबोच कर उनके कब्जे से चोरी कर पार की गई एक बोलेरो एवं एक हुंडई क्रेटा गाड़ियों के साथ दो तमंचा व कारतूस बरामद किए। शातिर वाहन चोरों ने पुलिस द्वारा की जा रही घेराबंदी के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी में टक्कर मारकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया स्कॉर्पियो पर सवार लोग बाल बाल बचे। पकड़े गए वाहन चोरों से बरामद क्रेटा गाड़ी से आठ अदद नंबर प्लेट एवं वाहन चोरी करने में प्रयुक्त होने वाले औजार भी बरामद हुए हैं। पुलिस की धरपकड़ के दौरान चोरों के गैंग का सरगना अपने एक शातिर साथी के साथ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। शिवली पुलिस द्वारा पकड़े गए वाहन चोरों ने पूछताछ के दौरान शिवली नगर पंचायत अध्यक्ष की स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी कर बेच लेना भी स्वीकार किया है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों वाहन चोरों के खिलाफ धारा 303, 411, 413, 414 ,420, 467, 468 471 आईपीसी एवं 3ध्25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर तीनों को जेल भेज दिया है। शिवली पुलिस द्वारा वाहन चोरों के गैंग का खुलासा कर चोरी की दो गाड़ियों समेत तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने पर पुलिस अधीक्षक ने शिवली पुलिस की प्रशंसा कर पीठ थपथपाई।
शिवली कोतवाल चंद्र शेखर द्विवेदी ने बताया कि गुरुवार शाम वरिष्ठ उप निरीक्षक सुधाकर पांडे पुलिस बल के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक युवक गोरखपुर से यूपी 57 एएफ 8494 नंबर बोलेरो गाड़ी चोरी करके ला रहा है जो कल्याणपुर से शिवली की तरफ आ रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही सुधाकर पांडे भारी पुलिस बल लेकर बैरी तिराहे पर पहुंच गए तभी सामने से एक बोलेरो गाड़ी आती हुई दिखाई पड़ी जिसको रोकने का प्रयास किया तो उसका चालक गाड़ी लेकर भागने लगा भाग रही गाड़ी दो सूरजपुर गांव के पास ओवरटेक कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए बोलेरो चालक ने अपना नाम नीरज कुमार निषाद पुत्र राम अवतार निवासी ग्राम कुनैठी थाना भरथना जिला इटावा बताया। उसने बताया कि उक्त बोलेरो उसने अपने साथियों सनी वर्मा अमित पाठक राजू शर्मा तथा भूपेंद्र सिंह के साथ मिलकर गोरखपुर के पैडलेगंज से 13 फरवरी की रात चोरी की है। पूछताछ के दौरान उसने यह भी बताया कि पीछे से उसके साथी एक और क्रेटा गाड़ी चोरी करके ला रहे हैं। इस बात की जानकारी मिलते ही वह लोग बागपुर की तरफ बढ़े तभी बंडा बरार गांव के पास बागपुर की तरफ से आ रही क्रेटा गाड़ी के चालक ने शिवली की तरह से जा रही नीरज कश्यप की स्कॉर्पियो गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। गाड़ियों के बीच भिड़ंत होने पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो रही थी तभी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया और क्रेटा गाड़ी पर सवार सनी वर्मा पुत्र मार्कंडेय वर्मा निवासी पीएसी कैंप बिछिया झरना रोला थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर तथा अमित पाठक पुत्र प्रमोद पाठक निवासी सीबीगंज सर्वोदय नगर थाना सीबीगंज जनपद बरेली को पकड़ लिया गया जबकि गिरोह का सरगना राजू शर्मा उर्फ पंडित निवासी कानपुर एवं अपने साथी भूपेंद्र सिंह अंधेरे के साथ फायदा उठाकर भाग निकला। पकड़े गए वाहन चोरों के कब्जे से बरामद गाड़ियों क्रेटा एवं बोलेरो से दो तमंचा 12 बोर वाह कारतूस 3 कार्टून प्राइवेट पिस्टल 32 बोर के 4 नंबर प्लेट एक खिड़की खोलने का पेचकस एवं डिवाइस 4 सेलो टेप एक टोचर बोल्ट खोलने का पाना एक सुम्मी बरामद हुई है। पूछताछ के दौरान चोरों ने यह भी स्वीकार किया कि बीते दिनों कानपुर से चोरी हुई शिवली नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश कुमार शुक्ला मुन्नू की स्कॉर्पियो गाड़ी भी उन्हीं लोगों द्वारा चोरी की गई है। बदमाशों को पकड़कर चोरी के वाहन बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रमुख रूप से बाघपुर चैकी प्रभारी अरुण कुमार सिंह, दीवान नरेंद्र पाल सिंह, दीवान श्याम शरण सिंह, सिपाही इसरार अहमद, अश्वनी शर्मा एवं अमर नारायण मिश्रा शामिल रहे।