Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » व्यापारियों ने शांति मार्च निकालकर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

व्यापारियों ने शांति मार्च निकालकर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। आज अपराह्न कस्बे के पुराना अस्पताल रोड से मानव विकास समिति के बैनर तले व्यापारियों ने शांति मार्च निकालकर पुलवामा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाकर आतंकवाद खत्म करने की अपील की, शांति मार्च में सभी वर्ग और धर्म के लोगों ने हिस्सा लेकर आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। और आतंकवाद के विरोध में एकजुट होकर यह कहा कि आतंकवाद देश से खत्म होना चाहिए, ताकि देश की अखंडता बनी रहे। शांति मार्च पुराना अस्पताल रोड से नगरपालिका रोड होते हुए कस्बे के विभिन्न मार्गो से भ्रमण करता हुआ पालिका प्रांगण स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर चौराहा होते हुए गांधी विद्यापीठ तक गया। जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान डॉ राम किशन गुप्ता ने कहा कि सभी लोग सहयोग दें क्योंकि सभी लोगों के सहयोग से देश की अखंडता और एकता कायम रखी जा सकती है। कार्यक्रम में शांति मार्च में मौजूद ब्लॉक प्रमुख इंद्रजीत सिंह, रामचंद्र गुप्ता आनंद स्वरूप वीर सिंह सचान मनोज सिंह परमार जय मूर्ति यादव राम बाबू गुप्ता वीरेंद्र आर्य नरेश दिनेश गुप्ता राम नारायण सिंह सत्यम चौहान नीरज सोनी विक्की सिंह लव कुश साहू वैष्णो दीक्षित दीपू सिंह अंकुर दीक्षित चेतन द्विवेदी आदि गणमान्य व्यक्ति व व्यापारी मौजूद रहे।