कानपुरः अर्पण कश्यप। नौबस्ता थाना क्षेत्र मे वर्षों से मौरंग विक्रेताओ के चंगुल मे फंसी जमीन को कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व डीएम सहित अन्य अधिकारियो ने स्वयं खड़े होकर अवैध कब्जेदारों को खदेड़ कर करोड़ों की जमीन खाली कराई थी और लेकिन सारा मामला टाॅय टाॅय फिस्स होता दिखने लगा है। बड़ी जद्दोजेहद के बाद खाली की गयी जमीन पर फिर से अवैध चट्टा संचालकों ने कब्जा करना शुरू कर दिया है। वहीं सैकड़ों परिवारों ने फिर से अवैधकब्जे कर लिए हैं।
वही क्षेत्रीय लोगों की माने तो वर्षो से नरक की जिन्दगी जीने को दूभर थे। मौरंग मण्डी की वजह से घर के अन्दर तक हर समय धूल गुबार भरी रहती थी और यह दमा जैसी गंभीर बीमारियों का भी कारण बन चुका था। अवैध मौरंग मंड़ी से बड़ी मुशकिल से निजात मिला था पर शायद प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं दिख रहा है इसी लिए कब्जेदारों ने दोबारा अवैध कब्जे करना शुरू कर दिया।