Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मोहन लाल साहसी के नेतृत्व में 10 लोगों की टीम लाभार्थियों के घर में जाकर मिले

मोहन लाल साहसी के नेतृत्व में 10 लोगों की टीम लाभार्थियों के घर में जाकर मिले

कानपुर, जन सामना संवाददाता। आज भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर दक्षिण अनुसूचित मोर्चा की ओर से कानपुर दक्षिण के निराला नगर मंडल के वार्ड नंबर 18 एवं वार्ड नंबर 16 में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दिए गए जैसे गैस सिलेंडर, जन धन योजना, पेंशन योजना और फ्री में बिजली के मीटर, जो सरकार के द्वारा लगाए गए है। उनकी सभी लाभार्थियों के द्वारा जिलाध्यक्ष मोहन लाल साहसी के नेतृत्व में 10 लोगों की टीम के साथ प्रत्येक लाभार्थी के घर में जाकर के उनके साथ मिले और उनको लाभ कैसे प्राप्त हुआ, कब प्राप्त हुआ यह सारी जानकारी ली गई। और उसी के साथ में लाभार्थी की फोटो भी खींची गई एवं उन सभी को सरकार के द्वारा दिए गए सभी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ में यह भी बताया कि आगे चल कर के सभी को इनसे भी ज्यादा बड़ी बड़ी तमाम तरह की जो भी सरकारी योजनाएं आएंगी सभी लाभार्थियों को प्राप्त होगी। हम सब लोग आपके पास इसलिए ही आए हैं कि कि आपको जो भी सरकार इतनी सुविधाएं दे रही, सभी को मिल रही है। उसका कुछ इस तरह से आपको लाभ मिल रहा है कि नहीं मिल रहा है अगर किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो मुझे बताएं और आपकी बात को आगे सरकार तक पहुंचाया जाएगा। सभी कार्यकर्ताओं ने पूरे क्षेत्र में भ्रमण करके ज्यादा से ज्यादा हर घर में पार्टी के स्टीकर और कुछ घरों में झंडे भी लगाए। लाभार्थियों से जिला अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ एक अपील की कि आप लोगों को इतनी सुविधाएं जो भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा दी गई हैं आपसे अनुरोध करते हैं कि आप लोग आगामी लोकसभा के चुनाव में कमल वाले खाने के सामने वाला बटन दबाकर के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जिताये और मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाये।