कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क, प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत वर्ष 2014-15,2015-16,2016-17 के ऐसे छात्र-छात्रायें जिनके छात्रवृत्ति आवेदन पत्र की स्थिति में अन्डर प्रोसेस प्रदर्शित हो रहा है को भारत सरकार से धनराशि प्राप्त होने के उपरान्त शासन की अनुमति से छात्रों के खातों में धनराशि प्रेषण की कार्यवाही निदेशालय स्तर से नियमावली में दी गयी व्यवस्थाओं के अनुसार प्रक्रियाधीन है।
उन्होंने बताया कि जनपद के सम्बन्धित समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं सम्बन्धित छात्र-छात्राओं से अपील की है कि अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति के छात्रों के डाटा स्टेटस में अण्डर प्रोसेस प्रदर्शित हो रहा है वे अपने बैंक खातों को सही एवं क्रियाशील रखे, जिससे कि अण्डर प्रोसेस डाटा के रूप में प्रदर्शित अनुसूचित जाति के छात्रों को दी जा रही है छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि उनके बैंक खातों में बिना किसी व्यवधान के अन्तरित हो सके।
Home » मुख्य समाचार » छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि किसी व्यवधान के साथ होगी अन्तरित: अशोक कुमार