शिवली कोतवाली क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते में कई बार हो चुकी चोरियां
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। लगातार हो रही चोरियों से शिवली कोतवाली क्षेत्र में लोगों में फैली दहशत। पुलिस नहीं लगा पा रही चोरी की घटना पर रोक। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति रोष लगातार बढ़ रहा है। पुलिस की उदासीनता कार्यशैली के चलते चोरों के हौसले गगन चूमते नजर आ रहे है। वही पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे लगातार घटनाये बढ़ रही है। आप को बता दे कि फिर एक बार शिवली कोतवाली क्षेत्र के भाऊपुर चौकी से चंद कदम दूरी पर चोरों ने चार दुकानों को निशाना बनाते हुए उसमे रखा माल पार कर दिया, पुलिस पर लगातार लग रहे हीला हवाली के आरोप। भाऊपुर में शुक्रवार रात चोरों ने शराब ठेका व ज्वैलर्स सहित चार दुकानों के ताले तोड़ ज्वैलरी व नकदी पार कर दी थी। पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है चोरों ने अभय सैनी की दुकान से सात ग्राम सोने की झुमकी, 700 ग्राम चांदी की पायल, 200 ग्राम चांदी की पेटी, चांदी की अंगूठी व नगदी पार कर दिए ज्वैलर्स सोनू की दुकान से चोर गल्ले में रखी रेजगारी ही ले जाये पाए वही अंग्रेजी शराब ठेका के श्याम सिंघ ने बताया कि चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर 55 हजार 300 रुपये व 10 हाफ, 12 क्वार्टर शराब चोरी की है। इस घटना से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। व्यापारियों ने इस मामले को जल्द खोलने की पुलिस से मांग कर जल्द से जल्द कार्यवाही किये जाने की मांग की है। शिवली पुलिस की कार्यशैली के चलते बढ़ रही वारदातों का आरोप व्यापारियों ने लगाते हुए जल्द मामला न खोला गया तो पुलिस अधीक्षक से मिल शिकायत की जाएगी। व्यापारियों ने बताया बीते समय कस्बा शिवली में हुई चोरी की घटनाओं में पुलिस ने कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया है जिसके चलते व्यापारी के साथ आम जनता में काफी नाराजगी है। शिवली में पिछले एक महीने के अंदर हुई कई चोरियां गल्ला गोदाम में चोरी की घटना, कांग्रेस नेता रामू दीक्षित की दुकान में लगातार दो बार ताला तोड़ चोरी के प्रयास किये गए वही दवा व्यापारी के यहाँ लाखो रुपये की चोरी, शिवली कोतवाली के बाघपुर चौकी के राष्ट्रपुर में मंदिर को लगातार तीन बार चोरों ने धावा बोल मन्दिर का सामान व रुपये पार कर दिए लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे दिखाई दे रही है और पुलिस चोरों को पकड़ना तो दूर उनका अभी तक सुराग तक नहीं लगा सकी है। वही भाऊपुर चौकी इंचार्ज राजीव ने बताया कि वह सरकारी काम से बाहर गए थे चोरी की घटना के बारे में उन्होंने जल्द खुलाशा किए जाने की बात कही है।