कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन सम्बन्धी डिग्री कालेज व इण्टर कालेज के प्रधानाचार्यो को दो पाली में भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश की जानकारी देते हुए कहा कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2019 के आधार पर छूटे हुए मतदाताओं का नाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों में शामिल किए जाने हेतु छूटे हुए पात्र छात्र/छात्रायें नये मतदाता हेतु फार्म 6 भरवायें।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने बैठक में निर्वाचन के सम्बन्ध में डिग्री कालेज, इण्टर कालेज के प्रधानाचार्यो से कहा कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2019 के आधार पर जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हो उन्हें मतदाता सूची में शामिल किया जाये। उन्होंने कहा कि निरन्तर पुनरीक्षण में वर्ष 2018-19 के पात्र छात्र/छात्राओं के नाम मतदाता सूची में अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराये हेतु फार्म 6 भरवायें। जिलाधिकारी ने नये मतदाताओं के फार्म 6 भरवाने हेतु माध्यमिक शिक्षा विभाग के ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी/प्रधानाचार्य को बनाया है। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड अकबरपुर हेतु विद्यालय जनता इंटर कालेज बाढ़ापुर, मलासा हेतु श्री कृष्ण औद्योगिक इंटर कालेज मोहम्मदपुर, अमरौधा हेतु राजकीय बालिका इंटर कालेज पुखरायां, सरवनखेडा हेतु नेहरू इन्टर कालेज गजनेर, मैथा हेतु बाघपुर इंटर कालेज बाघपुर, झींझक हेतु गांधी बालिका इंटर कालेज झींझक, सन्दलपुर हेतु श्री शिवसहाय इंटर कालेज, डेरापुर से मालवीय इंटर कालेज मुंगीसापुर, राजपुर हेतु भारतीय विद्यापीठ इंटर कालेज राजपुर, रसूलाबाद हेतु आरपीएस इंटर कालेज रसूलाबाद को बनाया गया है जो सभी सम्बन्धित विद्यालयों से फार्म को एकत्र कर डीआईओएस कार्यालय में जमा करेंगे। उन्होंने डीआईओएस को निर्देश दिये कि सभी फार्मो को निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करायेंगें जिससे समय से मतदाता सूची में शामिल किया जा सके।
उन्होंने कहा कि संस्था में अध्यनरत 18 वर्ष के ऊपर की कुल छात्र संख्या कक्षावार तथा संस्था में अध्यनरत 18 वर्ष के नीचे की कुल छात्र संख्या कछावार, संस्था में अध्यनरत 18 वर्ष के ऊपर की कुल छात्र संख्या कक्षावार, ईपीक नम्बर सहित जिनका वोटर आईडी कार्ड बन गया है। उन्होंने कहा कि संस्था में अध्यनरत 18 वर्ष के उपर की कुल छात्र संख्या जिनका वोटर आईडीकार्ड नही बना है। कक्षावार सूची तैयार कर अलग से संलग्न करें। संस्था में अध्यनरत 18 वर्ष के ऊपर की कुल छात्र संख्या कक्षावार जिनका वोटर आईडी कार्ड बन गया है। लेकिन उन्हें प्राप्त नही हुआ है। जिलाधिकारी ने सभी प्रधानाचार्यो को निर्देश दिये है कि निर्वाचन सम्बन्धी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची शुद्ध, सुचिता पूर्ण होनी चाहिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजू वर्मा, डीआईओएस अरविन्द कुमार द्विवेदी, जिला समन्वयक डीआईओएस कार्यालय सत्यनारायण कटियार, अंसार आदि बडी संख्या में प्रधानाचार्य व प्रबन्धक उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » मतदाता सूची में अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराने हेतु भरवायें फार्म 6: जिला निर्वाचन अधिकारी