शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश बोर्ड के चल रही परीक्षा में जहाँ एक ओर योगी सरकार ने कड़े शब्दों में आदेश दिया है कि परीक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए लेकिन मुख्यमंत्री के आदेशों की शिवली पुलिस धज्जियां उड़ाते दिख रही है। परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी कर रहे पुलिस बल नदारत दिखे। आप को बता दे कि शिवली कस्बे में स्थित ताराचन्द्र इंटर कॉलेज में सुरक्षा की दृष्टि से लगाये गए सुरक्षा कर्मी नदारत देखे गए। खाली पड़ी कुर्सियां बयां कर रही है कि किस तरह लापरवाही की जा रही है। पेपर सफलता पूर्वक पूर्ण कराए जाने की एक ओर हर तरह के सख्त कदम उठाए जा रहे है वही शिवली पुलिस हीलाहवाली करती नजर आ रही है। वही तारा चन्द्र इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि पुलिस विभाग की लापरवाही आये दिन देखने को मिल रही है। जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी। जिससे परीक्षा को सफलता पूर्वक सम्प्पन कराई जा सके।