कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत सभी सचिवों व ग्राम प्रधानों को निर्देश दे कि अपने अपने क्षेत्रों के विद्यालयों में शौचालय व हैण्डपपों की स्थिति को चेक कर आगामी 5 मार्च तक हर हाल में सही कराये अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि जो हैण्डपंप रिबोर की स्थिति मंें हो तो उसे ग्राम पंचायत या जल निगम के माध्यम से उसे रिबोर कराये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जो ग्राम पंचायत स्तर से करीब 13 हजार शौचालय अभी बनने बाकी है जिसके सापेक्ष अभी 4 हजार ही करीब शौचालय बने है। उन्होंने सचिवों को निर्देश दिये है कि आगामी 15 मार्च तक शौचालय हर हाल में बन जाने चाहिए अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिये राजस्व ग्रामों में जहां मार्डन टायलेट बने है उनका बोर्ड लगाकर भली भांति प्रदर्शन किया जाये तथा अन्य लोगों को इसके लिए प्रेरित किया जाये। बैठक में अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायतों में बेस लाइन सर्वे का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। सर्वे में यदि कोई छूट गया हो जिनके यहां शौचालय नही है उन्हें भी सम्मिलित कर बेस लाइन सर्वे शीघ्र करा लेने के साथ ही अग्रिम कार्यवाही युद्धस्तर पर की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि बने हुए शौचालयों को रंगाई पुताई का कार्य शीघ्र ही पूर्ण किया जाये। जिलाधिकारी को बैठक में अवगत कराया गया कि मैनपावर उपलबध कराने हेतु चयनित संस्था का समयावधि बढाये जाने पर विचार करते हुए मैनपावर हेतु चयनित संस्था जनकल्याण परिषद का कार्यकाल 31 दिसम्बर 2018 को समाप्त हो गया है। जिसको मिशन निदेशक के पत्र के क्रम में 31 मार्च 2019 तक बढाने की कार्यवाही की गयी है जिस पर जिलाधिकारी व समिति के सदस्यों द्वारा कहा गया कि मैनपावर उपलब्ध कराने वाली संस्था को एक वर्ष के लिए किया जाये। उन्होंने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में एक वर्ष के लिए संस्था को चयनित करें। डीपीआरओ ने स्वच्छाग्राहियों के तैनाती एवं भुगतान हेतु जिलाधिकारी को अगवत कराया कि स्वच्छाग्राहियों के भुगतान हो गये है तथा तैनाती हेतु उनके वेतन भुगतान किये जाने में दिक्कत होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत जो कार्य हो रहा है उसकी तैयारी पूर्ण रखे। बैठक में डीपीआरओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने बैठक का एजेण्डा बिन्दुओं के साथ ही गत बैठक की अनुपालन बिन्दुओं को बताया जिस पर विस्तार से चर्चा हुयी। बैठक में परियोजना निदेशक एसके पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, जल निगम एक्सीएन, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव सहित बीडीओ, डीपीआरओ प्रतिनिधि सहित कई प्रधान आदि भी उपस्थित रहे।