Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रोजा संस्थान ने खोजा कुपोषित बच्ची, एनआरसी में कराया भर्ती

रोजा संस्थान ने खोजा कुपोषित बच्ची, एनआरसी में कराया भर्ती

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। भारत में बाल अधिकार पर कार्य कर रही क्राई नई दिल्ली के सहयोग से सामाजिक संगठन रोजा संस्थान द्वारा फिजा प्रवीन पुत्री अकूक जन्मतिथि अठ्ठारह दिसम्बर 2017 मुजफ्फरपुर गांव के पुरवा डिबरी निवासी की अतिकुपोषित में पिछले साल जनवरी में पहचान की गयी। कार्यकर्ताओं द्वारा परिवार को परामर्श व प्रेरित किया गया जिसके परिणाम स्वरूप मंगलवार को संस्थान की कार्यकर्ती पूजा द्वारा नियमित प्रेरणा देने से पोषण पुनर्वास केन्द्र ( NRC ) चकिया में उसे भर्ती कराया जा सका। संस्था के लोगो ने बताया कि बच्ची की उम्र 14 माह में वजन 5 किलो 600 ग्राम है , जबकि कुपोषित नही होती तो इसका वजन 7.400 किलोग्राम होना चाहिए था।
संस्था के सदस्यों ने बताया कि इसकी मां सलेहा किन्ही कारण से आज तक कोई टीका भी नहीं लगवाई है तथा पूरक पोषाहार से अब तक वंचित रही है।इस बाबत शिवनारायन शर्मा तथा काउंसलर संध्या द्वारा डा. विनोद कुमार बिंद से बच्ची की उचित देखभाल पर चर्चा की गयी। साथ ही बताया गया कि कुपोषण से जुझ रहे लगभग सात और बच्चों को NRC में भर्ती कराया गया है।