रैली को एसडीएम वरुण कुमार पांडे ने किया रवाना
घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। शिव रात्रि के अवसर पर आज प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय सेवा केंद्र आशा नगर घाटमपुर द्वारा 83 वी त्रिमूर्ति शिव जयंती पर कलश शोभायात्रा तथा सेवा केंद्र में ध्वजारोहण एवं शिव पिता परमात्मा की रैली का उद्घाटन उपजिलाधिकारी वरुण कुमार पांडे घाटमपुर द्वारा किया गया। शोभायात्रा में चल रहे भक्तों ने कलश लेकर कस्बे के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया और समाज में आंतरिक सुख शांति एवं आनंद की प्राप्ति, एकाग्रता स्मरण शक्ति एवं मनोबल में वृद्धि गुणों एवं विशेषताओं के प्रादुर्भाव द्वारा आकर्षक व्यक्तित्व का निर्माण संबंधों में मधुरता द्वारा सच्चे गृहस्थ आश्रम की स्थापना मानसिक स्वास्थ्य द्वारा शारीरिक स्वास्थ्य की प्राप्ति तनाव प्रबंधन क्रोध प्रबंधन एवं जीवन प्रबंधन आदि का नागरिकों को संदेश दिया। रैली का संचालन सेवा केंद्र की मुख्य प्रशाशिका बीके अनुराधा बहन बीके सृष्टि बहन बीके कपूर भाई एवं सेवा केंद्र के सभी ब्रह्माकुमार एवं कुमारीओं व समाजसेवी डा०राम किशन गुप्ता द्वारा निकाली गई रैली में सहभागिता की गई। शोभा यात्रा नगर का भ्रमण करते हुए ब्रह्मा कुमार कुमारी शिवशक्ति द्वारा जन-जन को यह शिव संदेश दिया गया कि निराकार परम पिता परमात्मा ही सर्व आत्माओं के परम पिता है। वर्तमान समय पर धरा में अवतरित होकर मानव को श्रेष्ठ बनने का शब्द ज्ञान दे रहे हैं। श्री कुमार ने बताया कि यह शिव निराकार परमात्मा का 83 वां जन्मोत्सव है जिसे धूमधाम से मनाया जा रहा है।