कमालपुर/चन्दौली, दीपनारायण यादव। सैयदराजा विधान सभा के कमालपुर बाजार में समाजवादी पार्टी के तत्कालीन विधायक मनोज कुमार सिंह के प्रयास से वर्ष 2016 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्थापना की नींव रखी गयी जो वर्ष 2018 में बन कर तैयार हो गया। अस्पताल बनने के बाद आज तक उसका संचालन नहीं किये जाने से अस्पताल के सामने लोगों द्वारा कूड़ा फेंक कर उसे कूड़ा घर बना दिया गया। कमालपुर के पूर्व ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि दयाराम यादव ने कहा कि जिस उद्देश्य से अस्पताल बना उसके उद्देश्य की पूर्ति अभी तक नही हो पायी है।इस अस्पताल को तत्काल शुरू किया जाय।वही समाजवादी पार्टी के युवा नेता जगमेंद्र यादव, हवलदार, त्रिभुवन, मुकेश सहित अन्य का कहना है कि प्रदेश सरकार केवल जनता को मूर्ख बनाती है। जनता के मूल समस्याओं पर ध्यान नहीं देती है। अन्यथा यह चिकित्सालय कूड़ा घर नहीं बनता। इनका कहना है कि शीघ्र इस अस्पताल को जनता के सुविधा के लिए तत्काल शुरू किया जाय। अन्यथा समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी।
पूर्व विधायक सैयदराजा मनोज सिंह ने कहा कि सपा शासन में लोगों की मूलभूत चिकित्सा की समस्या के निदान को लेकर कमालपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना 2016 में की गयी। जिसका निर्माण भी हो गया लेकिन वर्तमान सरकार की उदासीनता के चलते चालू नही हो सका। इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी डा०आर.के मिश्रा ने बताया कि हम फिलहाल नए आये है। इस समस्या को मैं प्राथमिकता से देखकर निदान करूंगा। फिलहाल उस अस्पताल का निरीक्षण कर निर्माण इकाई से भवन को स्वास्थ्य विभाग को लेना है। इसके बाद आगे की कार्यवाही होगी।