Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वृक्षों की नीलामी हेतु करें धनराशि जमा 12 मार्च तक

वृक्षों की नीलामी हेतु करें धनराशि जमा 12 मार्च तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजकीय पौधशाला नत्थूजहेली, विकास खण्ड डेरापुर जनपद कानपुर देहात के चारो ओर बाउण्ड्री पर खडे यूकेलिप्टस के 54, नीम के 10 तथा शीशम के 4 कुल 68 वृक्षों की नीलामी दिनांक 12 मार्च 2019 को सायं 4 बजे जिला उद्यान अधिकारी कानपुर देहात के कार्यालय विकास भवन माती मुख्यालय में गठित समिति की अध्यक्षता में सम्पन्न की जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी रविचन्द्र जैसवाल ने बताया कि इच्छुक बोलीदाता, खरीददार, ठेकेदारों से अपील है कि निर्धारित दिनांक एवं समय पर उपस्थित होकर वृक्षों की पातन की बोली में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। पंजीकृत ठेकेदार अपना पंजीकरण, रजिस्टेªशन की मूल कापी एवं उसकी प्रमाणित छायाप्रति अवश्य पहले जमा करेंगे। बोली की जमानत धनराशि रू. 50, 000.00 (रू0 पचास हजार मात्र) कार्यालय में पहले जमा करानी होगी। उन्होंने नीलामी की शर्ते बताया हुए कहा कि नीलामी बोली बोलने से पहले अग्रिम जमानत धनराशि रू0 50, 000/- जमा करना अनिवार्य है, नीलामी बोली बोलने से पहले वृक्षों को किसी भी कार्यदिवस में पौधशाला पर देखा जा सकता है। नीलामी बोलने वालांे में से अधिकतम बोली बोलने वाले को उचित धनराशि मिलने पर वृक्षों की नीलामी कर दी जायेगी, नीलामी बोली स्वीकृति/अस्वीकृत करने का अधिकार गठित समिति सदस्यों को होगा, बोली समाप्त होने के तुरन्त बाद अधिकतम अन्तिम बोली की समस्त धनराशि कार्यालय में जमा करनी होगी, धनराशि न जमा करने पर द्वितीय वोली धारक की बोली को स्वीकृत कर दी जायेगी, बोली समाप्त होने के पश्चात अधिकतम बोली बोलने वाले को छोडकर अन्य समस्त बोलीदाताओं की जमानत की धनराशि वापस कर दी जायेगी, मण्डी टैक्स/बैट नीलामी प्राप्त कर्ता को अलग से लकडी काटने से पूर्व जमा करना होगा, नीलामी बन्द लिफाफों एवं बोली में दी गयी दरों में तुलनात्मक के आधार पर स्वीकृति की जायेगी। उन्होंने बताया कि किसी भी विवाद की दशा में समिति के सदस्यों का फैसला अन्तिम माना जायेगा।