कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के कार्यो में लगे सभी अधिकारियो को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये कि निर्वाचन कार्य हेतु जो दायित्व सौपे गये हैं वह उनका निर्वहन पूरी लगन और जिम्मेदारी से करे। उन्होने कहा कि गठित सभी टीमे आपस में सामन्जस्य स्थापित कर निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनुरूप कार्यवाही करे। उन्होने कहा कि उड़न दस्ता स्टैटिक/चेक पोस्ट टीमो, वीडियो, सर्विलांस टीमें पूरी तत्परता व गम्भीरता तथा संवेदनशीलता के साथ करे। सभी टीमे निर्भय और निडर होकर पूरे मनोयोग से कार्य करे, तथा निर्धारित फार्मेट चेक बिन्दुओ पर अपनी रिर्पोट प्रतिदिन भेजे। उन्होने कहा कि प्रत्येक टीम में एक मजिस्ट्रेट तथा बडी संख्या में पुलिस बल तैनात है। टीमें अवैध मादक द्रव्य, शराब, नगदी एवं वस्तु और अत्याधिक धनराशि, अस्त्र-शस्त्र और असमाजिक तत्वो के प्रति सतर्क रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सामग्री मिलने पर सीज करने की प्रक्रिया अपनाई जायेगी। जिसकी पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जायेगी। संदेहात्मक वस्तु नगद धनराशि आदि होने की स्थिति में ईटी, आयकर विभाग या अन्य सम्बन्धित प्रवर्तन एजेंसियों को सूचना देनी होगी। स्टैटिक सर्विलांस टीम जारी प्रक्रिया मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में करेगी। चेकिंग व सीजर की पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी, वीडियोग्राफी सीडी की एक प्रति आरओ को दी जायेगीं। जांच करते समय टीम द्वारा विनम्रता, शालीनता और शिष्टाचार का पूरा ध्यान रखा जाये। महिला का पर्स महिला पुलिस अधिकारी या महिला पुलिस कर्मचारी द्वारा ही चेक की जायेगी।