चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय कोतवाली में मंगलवार को होली के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने की। आयोजित हुई इस बैठक में आगामी रंगों के त्यौहार होली को गंगा जमुनी तहजीब के साथ मनाने के साथ ही आचार संहिता का सख्ती के साथ अनुपालन करने को निर्देशित किया गया। वही कहा गया कि सिकंदपुर में होली के दिन आयोजित होने वाली शिव बारात कार्यक्रम के दौरान अराजक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। उपजिलाधिकारी ने त्यौहार के मद्देनजर साफ-सफाई के सवाल पर नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि त्यौहारों के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। वहीं बिजली की समस्या पर उन्होंने एसडीओ को कहा कि शासन द्वारा निर्धारित शिड्यूल के हिसाब से ही लोगों को विद्युत आपूर्ति की जाये। क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात ने कहा कि त्यौहारों के दौरान बिना अनुमति के लाउडस्पीकर व साउण्ड का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई की जायेगी। इस मौके पर नगर सहित अन्य जगहों के गणमान्य लोग मौजूद थे।