कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लेक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रथम/द्वितीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक/प्रशिक्षण) जोगिन्दर सिंह ने निर्धारित किया गया है। उन्होंने समस्त मतदान कार्मियों को निर्देश दिये है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में समय से उपस्थित होकर प्रशिक्षण को भली भाति ले। अनुपस्थित होने का कडी कार्यवाही की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक/प्रशिक्षण) जोगिन्दर सिंह ने समस्त निर्वाचन सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि प्रशिक्षण हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें यथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु जनरेटर, कक्षों में प्रकाश व पंखों की व्यवस्था, प्रोजेक्टर चलाये जाने हेतु पावर प्लग, कार्मिकों की उपस्थिति एवं मास्टर ट्रेनरों हेतु पर्याप्त मेज-कुर्सी, प्रतिदिन अकबरपुर डिग्री कालेज अकबरपुर के परिसर व कक्षों की साफ सफाई, पेयजल हेतु टैंकर, मास्टर ट्रेनरों हेतु 02 पालियों में जलपान एवं मध्यान्ह में लंच पैकेट, स्वास्थ्य सुविधायों हेतु दवाओं सहित डाक्टर की टीम, शान्ति एवं यातायात व्यवस्थायें कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि दिनांक 16 मार्च को समय 11 बजे से 2 बजे तक कुल 143 सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। दिनांक 25, 26, 27 व 28 मार्च 2019 को अकबरपुर डिग्री कालेज अकबरपुर में कार्मिकों (पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों का कुल 4022 लोगों को दो पालियो समय 10 बजे से 1 बजे तक तथा द्वितीय पाली 2 बजे से 5 बजे तक तथा छूटे हुए कार्मिकों का प्रशिक्षण 28 मार्च 2019 को 10 बजे से 1 बजे तक प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने समस्त मतदान कार्मियों को निर्देश दिये है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में समय से उपस्थित होकर प्रशिक्षण को भली भाति ले। अनुपस्थित होने का कडी कार्यवाही की जायेगी।