घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती 10 मार्च को देशी शराब ठेके से जहरीली शराब पीकर बीमार हुए लोगों में 8 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। तथा कई लोग गंभीर अवस्था में अपना इलाज करवा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कस्बा भीतर गांव स्थित देशी शराब ठेके से ग्राम खदरी निवासी भोला नाथ पुत्र स्वर्गीय मान प्रसाद ने बीती 10 मार्च को शराब खरीद कर पी थी। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई, दूसरे दिन 11 मार्च को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई, उसके पुत्र अरविंद ने घाटमपुर थाने में देसी शराब ठेका भीतरगांव के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करवाया था। जिसमें पुलिस ने विवेचना के दौरान सर्वेश कुशवाहा अमित अवस्थी विमल कुशवाहा हरेंद्र यादव उपेंद्र सिंह,सरवर अली, राजू राहुल सुरेश, योगेंद्र कुशवाहा की जहरीली शराब निर्माण में संलिप्तता पाई थी। जिसके बाद सक्रीय हुई पुलिस ने अमित अवस्थी सर्वेश कुशवाहा सरवर अली योगेंद्र कुशवाहा विमल कुशवाहा रामशंकर वीर सिंह की गिरफ्तारी के बाद उन्हें रिमांड पर पेश किया गया। शेष अरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। जिसके लिए कई टीमों द्वारा दबिस दी जा रही है। ज्ञात हो जहरीली शराब पीने से रामबाबू उमेश अभिलेख सूर्यकुमार, राम शंकर बब्बू पासी शिव शंकर एवं वीरेंद्र की मौत हो गई थी। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में देसी अवैध शराब, शराब बनाने के केमिकल खाली सीसिया ढक्कन रैपर आदि भारी मात्रा में बरामद किया है।