Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मवेशियों के दुर्गन्ध से ग्रामीण परेशान..

मवेशियों के दुर्गन्ध से ग्रामीण परेशान..

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के इकदिल क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर में आवारा जानवर के मरने के बाद कुछ अज्ञात लोग मवेशियों को गांव के बाहर फेंक गए जिससे आसपास के लोगों को वहां से गुजरने में बहुत दिक्कत हो रही है ग्रामीण को मरे हुए जानवरों के शवों के दुर्गन्ध आने से लोग डरे हुए है लोगों का कहना है कि इस दुर्गंध से हमारे गांव में बीमारी भी फैल सकती है। ग्रामीणों ने योगी सरकार पर आरोप लगाया है कि गौशाला होने के बावजूद भी गाय मर रही है गौशाला में गाय को खाना नहीं मिल पा रहा है जिससे गाय दम तोड़ रही है और गायो के मरने के बाद गौशाला के कर्मचारी मरी हुई गायो को गांव में फेंक जाते है। जिससे गांव में दुर्गन्ध आती है जिससे गांव में बीमारी फैल सकती है।

https://www.youtube.com/watch?v=oQi2AF8sQCM&feature=youtu.be