हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल ब्रज प्रांत के निर्देशानुसार चल रहे बजरंग दल के सेवा सप्ताह (10 मार्च से 17 मार्च तक) के अन्तर्गत बजरंग दल जिला संयोजक प्रशान्त मिश्र के साथ दर्जनों बजरंगियों ने आज सुबह नगरिया नन्दराम स्थित हनुमानजी मंदिर पर सेवा कार्य किया।
बजरंगियों ने मंदिर की साफ सफाई झाडू लगाकर व मंदिर परिसर को पानी से धोकर मंदिर के सामने व आसपास की गंदगी को साफ किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया। जिला संयोजक प्रशान्त मिश्र ने बताया कि बजरंग दल मठ मंदिरों की सुरक्षा व धर्म की रक्षा के लिये सदैव तत्पर रहता है। इन सेवा कार्यों से समाज को संदेश जाता है कि हम हिन्दू समाज को अपने आसपास के मंदिर व गौमाता आदि की देखभाल व सुरक्षा करनी चाहिये। इस अवसर पर विहिप विभाग अध्यक्ष राजेन्द्रनाथ चतुर्वेदी, जिला मंत्री कैलाश कूलवाल, जिला सुरक्षा प्रमुख प्रवीन खंडेलवाल, नगराध्यक्ष मनोज वाष्र्णेय, नगर संयोजक उमेश शर्मा, नगर सहसंयोजक आकाश गुप्ता, सोनू भारती, सूरज यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।