Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सर्प दंश से एलआईसी एजेंट की मौत

सर्प दंश से एलआईसी एजेंट की मौत

सूचना पर ग्रामीणों में शोक की लहर
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। खेतों में पानी लगाने गए एलआईसी एजेंट की सांप के काटने से एक माह बाद इलाज के दौरान मौत हो गई, पारिवारिक जनों की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने शव का परीक्षण करवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बेंदा निवासी स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद यादव का पुत्र राम करन सिंह यादव 42 वर्ष भारतीय जीवन बीमा निगम में एजेंट के रुप में कार्य करता था। बीती 22 फरवरी की रात रामकरन खेतों में पानी लगाने गया था। जहां उसके पैर में सर्प ने काट लिया। घरवालों ने पारिवारिक जनों के सहयोग से घायल को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हैलट रेफर कर दिया गया।करीब 1 माह के इलाज के बावजूद डॉक्टर राम करन सिंह यादव को बचाने में असफल रहे। बीती रात दौरान इलाज रामकरन की मौत हो गई। सूचना पर घाटमपुर कोतवाली पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मृतक रामकरन के दो पुत्र और एक पुत्री है। रामकरन की मौत से अयोध्यापुर शेरपुर बेंदा व आसपास के गांवों में शोक की लहर फैल गई।