Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी झण्डी दिखा कर रैली को किया रवाना

जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी झण्डी दिखा कर रैली को किया रवाना

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली मतदाता जागरूकता अभियान में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में हरी झण्डी दिखाकर रैली रवाना हुयी। रैली कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारम्भ होकर सदर ब्लाक परिसर में समाप्त हुयी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाने से पहले रैली को सम्बोधित करते हुये कहा कि चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान के मद्देनजर जागरूकता रैली निकालकर लोगों से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की जायेगी। मौके पर नारों व शपथ पत्र व स्लोगन का नारा लगाते हुये वोट देना सबका कानूनी अधिकार है। आपके वोट से आयेगा बदलाव।समाज सुधरेगा। कम होगा तनाव। एक वोट से करो बदलाव नेताजी के बदलो हाव-भाव। सही उम्मीदवार का करो चुनाव, बेईमानों को मत दो भाव। कपड़ा, मुर्गा, दारू देने वाले को करो किनार अच्छा नेता का करो चुनाव सहित अन्य स्लोगन का नारा लगाते हुये रैली निकाली गयी। इस दौरान छात्र,छात्राओं एवं द्विव्यांगजनों ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया। इस दौरान छात्र छात्राओं एवं द्विव्यांगजनों ने लोगों को पैम्पलेट बाॅटकर 19 मई, 2019 को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए कहा। इस दौरान जिला द्विव्यांग कल्याण विकास अधिकारी राज बहादुर सिंह, स्वीप नोडल अधिकारी रविन्द्र प्रताप यादव, जिला स्वीप द्विव्यांग आईकान राकेश रोशन सहित अन्य लोगा मौजूद रहे।