सरचार्ज समाधान योजना सभी शहरी एवं ग्रामीण छोटे विद्युत उपभोक्ताओं तथा किसानों के हित के लिए शुरू की गई है-अंकुश पाल एसडीओ घाटमपुर
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। सभी शहरी एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं हेतु घरेलू बत्ती एवं पंखा व 2 किलोग्राम तक के वाणिज्यिक बिलो के अधिभार में 100% की छूट के लिए तथा विद्युत बकायेदारों की सुविधा के लिए विद्युत विभाग द्वारा शुरू की गई एकमुश्त समाधान योजना के अंतिम पड़ाव के करीब पहुंचने पर जागरूक विद्युत बकायेदार योजना का लाभ लेने के लिए कैंपों से संपर्क कर रहे हैं। विद्युत उपखंड अधिकारी अंकुश पाल ने बताया कि किन्ही कारणों के चलते विद्युत बिल बकाया बढ़ने से अधिकार के बोझ के नीचे दबे उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए विभाग द्वारा 1 मार्च से 31 मार्च तक के लिए एकमुश्त समाधान योजना शुरू की गई है। जिन उपभोक्ताओं ने 25 मार्च तक पंजीकरण करा लिए हैं। वह 31 मार्च की प्रतीक्षा ना करके शीघ्र बकाया धन जमा कर दें अन्यथा सर्वर आदि के चक्कर में योजना से वंचित हो सकते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए निकटतम एसडीओ ऑफिस विभागीय कलेक्शन सेंटर या जन सेवा केंद्र पर पैसा जमा किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए विद्युत उपभोक्ता 1912 पर नि:शुल्क कॉल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।