Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राजाराम पाल के लिए प्रियंका एक्शन व कोर कमेटी सक्रिय

राजाराम पाल के लिए प्रियंका एक्शन व कोर कमेटी सक्रिय

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। अकबरपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजाराम पाल के समर्थन में 26 मार्च को स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में प्रियंका एक्शन कमेटी और प्रियंका कोर कमेटी के विधानसभा, ब्लाक, टाउन एरिया व सेक्टर अध्यक्षों, की बैठक संपन्न हुई जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी राजा राम पाल के समर्थन में चुनाव संपन्न कराने की रणनीति बनाई गई वरिष्ठ कांग्रेस नेता नंदराम सोनकर ने बताया प्रियंका एक्शन कमेटी व प्रियंका कोर कमेटी के कार्यकर्ता कांग्रेस की नीतियों को घर घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे बैठक में सियाराम पाल एडवोकेट प्रभात मिश्रा नंदराम सोनकर ने कहा कि राहुल गांधी ने नौजवानों किसानों मजदूरों व बेरोजगारों के लिए जो घोषणा की कि जिन गरीब परिवारों की न्यूनतम आय ₹1000 है। उन गरीब परिवारों को ₹6000 महीना अर्थात ₹72000 सालाना देने का काम कांग्रेस सरकार करेगी, तथा सरकार बनने पर घाटमपुर पावर प्लांट में पढ़े लिखे बेरोजगार नवयुवकों को पात्रता के आधार पर नौकरी दिलाई जाएगी तथा घाटमपुर क्षेत्र के सभी किसान भाइयों को प्राथमिकता के आधार पर निशुल्क बिजली उपलब्ध कराई जाएगी और घाटमपुर में स्थित चीनी मिल को जो कांग्रेस सरकार द्वारा स्थापित कराई गई थी, पुनः चलाया जाएगा। इस मौके पर प्रियंका एक्शन कमेटी व प्रियंका कोर कमेटी के रवि तिवारी, प्रभात मिश्रा, नंदराम सोनकर, नवीन, कमल, संतोष पाल, इकलाख पहलवान, मुज्जन सोलंकी, महेश श्रीवास्तव, श्रवण कुमार, रामचंद्र कुशवाहा, बृज किशोर यादव, मुंशी लाल सोनकर, विनोद सिंह चौहान, सुरेंद्र कुशवाहा, राजेंद्र सिंह, ललित सचान, विष्णु दुबे, दीपू सिंह, अमित सचान, रईस खां, सूरज बली आदि वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।