कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह तथा पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने निर्वाचन को सकुशल शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला कारागार का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी बैरिकों, हाता आदि में बंदियों आदि की तलाशी निरीक्षण आदि पुलिस आदि के माध्यम से कराया गया। मौके पर किसी भी प्रकार का निषिद्ध सामग्री अप्रियवस्तु आदि नही मिली। बंदी प्रतिदिन की भांति अपने कार्यो में मसगूल दिखायी पड़े। जिलाधिकारी ने इस मौके पर बंदियों की पाकशाला को भी देखा जहां पर भोजन की सामग्री तैयार हो रही थी। तैयार सब्जी की अच्छी सुगन्ध आ रही थी। जिलाधिकारी ने बंदी अस्पताल का भी निरीक्षण कराया। कितने बंदी भर्ती है उनकी भी विस्तार से जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कारागार अधिकारियों से कहा कि वह जेल मेनुअल के भांति कार्य का संपादित करें तथा निर्वाचन आदि को देखते हुए बंदियों के प्रति सर्तक रहे यदि बंदियों की कोई समस्या हो तो उसका तत्काल निराकरण करें। जिलाधिकारी ने जेल में तैयार गार्डन की भी प्रशांसा की। जिलाधिकारी ने इस मौके पर जिला जेल कार्यालय का भी निरीक्षण किया। कर्मचारियों और बंदियों के महत्वपूर्ण रजिस्टरों को भी देखा। जिलिाधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान पुलिस लाइन स्थित निर्वाचन कार्यालय को देखा। निर्वाचन संबंधी कार्यो को सर्तकता व निरंतरता के साथ करने के निर्देश दिये। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, जेलर आरके पाण्डेय, डिप्टी जेलर केएम चन्द्र आदि उपस्थित थे। इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के राजनैतिक दौरे को देखते हुए जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह व एसपी प्रभाकर चौधरी ने सुरक्षा आदि कार्यो का जायजा अकबरपुर रूरा रोड पर लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जहां पर आये सुरक्षा के इंतजाम ठीक रहे। पानी आदि की व्यवस्था दुरस्त रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन हो तथा सभी निर्वाचन संबंधी निगरानी टीमें पूरी तरह से सर्तक रहे।