खीरों/रायबरेली, सलमान चिश्ती। राजनीति का हमेशा से ही एक गहरा रिश्ता रहा है। वहीं इस बार के लोकसभा चुनाव में फिर से चुनाव मैदान में हिस्सा ले रहे हैं 2014 के लोकसभा चुनाव में तमाम मुद्दों के साथ चुनावी मैदान में अपने हाथ अजमा चुके खीरों के शहादत अली खान एक बार फिर चुनावी जंग का हिस्सा बनने जा रहे है। और फिर से उतरने की तैयारी में जुटे हुए हैं। सोमवार को उन्होंने अपने कैप कार्यालय में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अब उन्होंने बहुजन समाज पार्टी को छोड़ दिया है। यहां यह उल्लेखनीय है कि शहादत अली खान इससे पूर्व लोकसभा का चुनाव रायबरेली से लड़ चुके हैं। निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले शहादत अली खान ने बीच में बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया था। बताया जा रहा है कि सपा बसपा में हुए समझौते के तहत रायबरेली में प्रत्याशी न उतरने के कारण
सहादत अली खान ने निर्णय लिया है। शहादत अली ने कहा कि वह इस बार भी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे उन्होंने जनहित के तमाम मुद्दों को रखते हुए बताया कि राजनैतिक दल केवल मतदाताओं को बहका कर उनका वोट हासिल कर लेते हैं और उसके बाद गायब हो जाते हैं।
शहादत अली ने कहा कि इस बार जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी जो उसे विकास के नाम पर ठग रहे हैं।