सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। उज्वला योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मिलने वाला लाभ फाइलों में सिमटकर रहने लगा हैं लोगों को कुछ सामान दे दिया गया हैं कुछ सामान नहीं मिला है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। लोगों ने बताया कि उज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस कनेक्शन में चूल्हे व गैस सिलेंडर मिल गये हैं मगर रेगूलेटर के बगैर उपयोग नहीं हो पा रहा है। ऐजेंसी द्वारा कुछ लोगों को किताब और रेगूलेटर दे दिए गये हैं मगर सिलेंडरऔर चूल्हा नहीं दिया गया है। शिकायत करने पर आचार संहिता का बहाना बनाकर लोगों को परेशान किया जा रहा है। जिससे लाभार्थियों में आक्रोश की लहर है। लाभार्थियों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करने के लिए मन बनाया है।