हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सेठ फूलचन्द बागला (पीजी) कालेज में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली अध्ययन केन्द्र द्वारा परिचय बैठक आहूत की गयी। इग्नू के विद्यार्थियों को सहायक क्षेत्रीय निदेशक डा. एम. सफदरे आजम ने सम्बोधित किया। इग्नू के विद्यार्थियों को पठन सामग्री, क्रेडिट, सत्रीय कार्य, परीक्षा इत्यादि की समग्र जानकारी उपलब्ध करायी गयी।
बैठक में प्राचार्य मेजर राजकमल दीक्षित ने विद्यार्थियों को ज्ञान प्राप्त करने हेतु सतत् प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डा. यू.पी. सिंह ने सहायक क्षेत्रीय निदेशक को महाविद्यालय इग्नू केन्द्र की गतिविधियों से परिचय कराया एवं नव प्रवेशित विद्यार्थियों की समस्याओं पर व्यापक विचार विमर्श हुआ। बैठक में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं परामर्शदाता डा. संदीप बसंल, डा. देवदत्त सिंह, डा. साहब सिंह, डा. पी.चैधरी, सितारी राम, राजीव अग्रवाल, यतीष नगाइच, निकेश शर्मा आदि उपस्थित थे।