खीरों/रायबरेली, सलमान चिश्ती। जहां एक ओर केंद्र सरकार व राज्य सरकार करोड़ो रुपये खर्च करने के बाद स्वच्छ भारत मिशन का सपना देख रही है वही खीरों चौराहे के निकट स्थित रामलीला मैदान में बजबजाती नालिया और उसमे भरा हुआ सड़ा पानी स्वच्छ भारत अभियान की पोल खोल रहा है। नाली के बगल में लगे हैंडपम्प से लोग पानी लेने इस लिए नहीं जाते की नालियो से निकलती दुर्गंध के कारण लोग जाना मुनासिब नही समझते। यही सड़ा हुआ पानी अब्दुल कलाम के घर में जा रहा है जिससे उनके परिवार का जीना हराम है। सफाई के नाम पर ग्राम पंचायत द्वारा लाखो रुपये खर्च हो रहा है और सफाई कर्मी अपना वेतन भी निकाल रहे है। आखिर यह पैसा कहाँ खर्च हो रहा है। यही हाल कस्बे में स्थित नालियो का है। ऐसे में सरकार द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छ भारत मिशन अभियान का सपना कैसे पूरा होगा।
इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी कमलाकान्त से पूछा गया तो उनका कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। शीघ्र ही नाली की सफाई कराई जायेगी।