Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मैक्स सवारों से मिला 5 लाख नगद

मैक्स सवारों से मिला 5 लाख नगद

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने हनुमान चौकी पर हुई चैकिंग के दौरान मंगलवार की देर रात सचल उडनदस्ता के अधिकारियों ने मैक्स सवार चार लोगों से पांच लाख रूपये की नगद कैश पकडा हैै। जिसे मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने जब्त कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। वाणिज्यकर अधिकारी करतार सिंह अपने सहयोगी योगेश दीक्षित, जसवंत सिंह के साथ हनुमान पुलिस चैकी पर चैकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें तेज रफ्तार से आ रही एक मैक्स गाडी दिखाई दी। जिसे रोकने का इशारा किया तो चालक ने गाडी की रफ्तार और तेज कर दी। टीम ने पीछाकर कुछ दूरी पर मैक्स गाडी को रूकवा लिया और उसकी चैकिंग की। और सवार चार लोगों से पूछताछ की तो तलाशी में सभी के पास पांच लाख रूपये का नगद कैश बरामद किया गया। दस्ता टीम की सूचना पर एसएचओ शैलेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंच गये और चारों लोगों को पकडकर कोतवाली ले आए। पूछताछ में पकडे गये लोगों से कैश के बारे में ठोस सबूत नहीं मिल सके। पुलिस ने जिला आगरा के खदौली से शकील, शहीद, इकलाख और कयूम को हिरासत में लिया है। वहीं सूत्रों से पता चला है कि यह लोग भैंस कट्टभ्घर अलीगढ में बेचते है। और वहां से मंगलवार को भी भैस बेचकर पांच लाख रूपये लेकर खंदौली आगरा जा रहे थे। वहीं वाणिज्यकर अधिकारी ने बताया कि पकडा गया रूपया पुलिस को जमा करा दिया गया है। यदि रूपये का साक्ष्य नहीं मिलता तो इसे ट्रेजरी में जमा करा दिया जायेगा। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक पुलिस पकडे गये लोगों से पूछताछ कर रही थी।