Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एकजुट होकर विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली

एकजुट होकर विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली

शिवली/कानपुुुर देहात, जितेन्द्र कुमार। कस्बा शिवली के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों एवं कस्बा वासियों ने एकजुट होकर विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली के दौरान स्कूलों के छोटे-छोटे बच्चों ने लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। मैथा उप जिलाधिकारी राम शिरोमणि एवं शिवली नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश कुमार शुक्ला मुन्नू ने झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली कस्बे की विभिन्न गलियों से घूमते हुए वापस नगर पंचायत कार्यालय पहुंची जहां अध्यक्ष द्वारा बच्चों को जलपान करवाया गया।
नगर पंचायत शिवली में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली में श्री ताराचंद इंटर कॉलेज फूल कुमारी बालिका इंटर कॉलेज जय जागेश्वर इंटर कॉलेज दयाल एजुकेशन सेंटर एवं पूर्व माध्यमिक तथा प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने शामिल होकर लोगों को जागरुक करने का काम किया। नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश कुमार शुक्ला मुन्नू एवं इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में निकाली गई जागरूकता रैली में बच्चे उत्साह के साथ स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे छात्र छात्रा हम बच्चों की शान वोट देना आपकी पहचान, डरने की क्या बात है जब पुलिस प्रशासन साथ है, अपना फर्ज निभाना है मतदान करने जाना है आदि नारे उत्साह से लबरेज होकर लगा रहे थे। रास्ते में बच्चे लोगों से अवश्य मतदान करने की अपील कर रहे थे। मतदाता जागरूकता रैली में भोला नाथ शुक्ला लेखपाल, सर्वेश पाल, मिलन द्विवेदी प्रधानाचार्य, नवीन तिवारी, चारू अवस्थी, अवनीश शुक्ला, अमन पाठक, राधारमण श्रीवास्तव, गोपाल तिवारी, अभय दीक्षित, अनुभव मिश्रा, पन्नालाल दिवाकर, कुलदीप त्रिवेदी, शालू बाजपेई, उमेश यादव, नफीस खान, पूर्व सभासद सुनील मिश्रा, डॉक्टर दीपक द्विवेदी, विपिन गुप्ता, हर्षित प्रजापति समेत भारी तादाद में लोगों ने भाग लिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु क्राइम इंस्पेक्टर रामवीर सिंह एवं शिवली कस्बा प्रभारी रूपेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।