Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निवर्तमान सांसद का शिवली बस स्टॉप पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया

निवर्तमान सांसद का शिवली बस स्टॉप पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया

शिवली/कानपुुुर देहात, जितेन्द्र कुमार। निवर्तमान सांसद देवेंद्र सिंह भोले का बुधवार को शिवली बस स्टॉप पर नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश कुमार शुक्ला मुन्नू के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं कस्बा वासियों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत कर जीत के लिए आश्वस्त किया। बिना किसी तय कार्यक्रम के बावजूद भारी भरकम भीड़ हो जाने पर गदगद हुए सांसद ने चेयरमैन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए हर कर्ज चुकाने का वादा कर शिवली नगर के चौमुखी विकास करवाए जाने की बात कही।
बुधवार को शिवली बस स्टॉप पर चेयरमैन मुन्नू शुक्ला के नेतृत्व में एक नुक्कड़ सभा आयोजित कर भाजपा के निवर्तमान सांसद देवेंद्र सिंह भोले का फूल माला पहनाकर जोरदार ढंग से स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान भाजपा सांसद ने कहा देश एवं प्रदेश में भाजपा एवं मोदी की लहर है इस बात को विपक्षी भी जानते हैं और वह अंदर से मोदी मैजिक के चलते घबराए हुए भी हैं लेकिन जनता के बीच सिर्फ अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए फर्जी बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं। देश एवं प्रदेश की जनता चाहे कांग्रेस हो या फिर सपा बसपा गठबंधन सभी की नीति एवं नियत जान चुकी है। जब यह लोग देश के भले नहीं हैं तो देशवासियों के भले क्या होंगे। यह लोग तो हमारे देश की सेना पर ही उंगली उठाने में बिल्कुल संकोच नहीं करते हैं जबकि हमारे देश का जवान हम सब की सुरक्षा के लिए खतरों से खेल रहे हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही एक ऐसे प्रधानमंत्री हुए हैं जिन्होंने हमारे देश को हर स्तर से मजबूत करने का काम किया है अब तक तो सिर्फ रिमोट से चलने वाले प्रधानमंत्री रहे हैं। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने भाजपा सांसद को जीत के लिए आश्वस्त करते हुए कहा कि इस नगर की जनता उनके साथ पूरी तरह से है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध श्री कृष्ण त्रिवेदी ने की तथा संचालन भोला नाथ शुक्ला ने किया। इस दौरान प्रमुख रुप से सत्य प्रकाश पांडे, वेदनारायण वाजपेई, महावीर तिवारी, ओम प्रकाश शुक्ला, महिला मोर्चा की रीता अवस्थी, जगन्नाथ कश्यप, पन्नालाल दिवाकर, दीपक गुप्ता, रामप्रताप सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह, राघवेंद्र शर्मा, रामजी अग्निहोत्री, अरविंद त्रिवेदी, शिवदत्त मिश्रा, कैलाश द्विवेदी, मौजी अग्निहोत्री, अशोक शुक्ला, सभासद सुरेंद्र पाठक, दोष मोहम्मद, साहुल दीक्षित, राजा सैनी, सुनील गौतम, युवा भाजपा नेता मोहित अवस्थी, नीरज कश्यप, राजकुमार तिवारी, विष्णु दीक्षित, वीरेंद्र तिवारी समेत भारी तादाद में लोग मौजूद रहे।