मुगलसराय/चन्दौली, दीपनारायन यादव। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र के ब्यास नगर के एक खण्डहरनुमा मकान से बीती रात मुखबिर की सूचना पर असलहा बनाने के कारखाने का भण्डाफोड़ किया है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक ने बीते दिनों जिले में अवैध असलहों की बिक्री करने वालो की धरपकड़ के आदेश दिये गये थे जिस पर मुगलसराय पुलिस ने अपने सूचना तंत्र पर विश्वास करते हुए रात में व्यास नगर में छापा मारकर एक खण्डहरनुमा मकान से एक व्यक्ति को पकड़ कर वहां से 24 अर्ध निर्मित व निर्मित असलहों के साथ प्रतिबन्धित बोर के कारतूसों सहित 19खोंखे बरामद हुए साथ ही ड्रिल मशीन, लोहे का बाका, हाफ वर्मा, निहाई, हथौड़ा, हथौड़ी, प्लास, जमूटा, आरी, रेती, तिकोना रेती सहित असलहों के कई निर्मित व अर्ध निर्मित पार्ट बरामद किये। पकडा गया व्यक्ति संजय शर्मा बलुआ थाना क्षेत्र के नदेसर गांव का बताया गया है, उसने बताया कि कुछ दिनों से वह यहा आकर असलहा बनाने का काम कर रहा था। गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली टीम में मुगलसराय थाना प्रभारी शिवानन्द मिश्र के आलावा थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।