Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वीवीपैट अपलोडिग की प्रक्रिया देख सकते है लोकसभा उम्मीदवार

वीवीपैट अपलोडिग की प्रक्रिया देख सकते है लोकसभा उम्मीदवार

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को शांन्तिपूर्ण, सकुशल तथा पारदर्शी ढ़ग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने एम0जी0 पाॅलीटेक्निक में ईवीएम, वीवीपैट के स्ट्रागरूम तथा प्रत्याशीवार वीवीपैट अपलोडिंग के कार्य का निरीक्षण किया।
डीएम ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के प्रत्याशीवार वीवीपैट के अपलोडिग की व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होने वीवीपैट से पर्चियो को निकाल कर समस्त प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह वाली पर्ची को भी देखा। जिलाधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन के समस्त प्रत्याशियों से वीवीपैट अपलोडिग की व्यवस्था को देखने का भी अनुरोध किया। जिससे किसी भी प्रकार की भ्रान्तियों से बचा जा सके। इसके अलावा जिलाधिकारी ने एम0जी0 पाॅलीटेक्निक के वेयर हाउस एवं स्ट्रांग रूम में विधानसभावार रखे जाने वाले ईवीएम मशीन की व्यवस्था को देखा। उन्होने कहा कि ईवीएम मशीनों के रखे जाने के लिये समस्त औचारिकताए समय से पूर्ण कर ली जाये। इसके अलावा निर्धारित बूथ की मशीने निर्धारित स्थान पर ही रखी जाये। जिलाधिकारी ने प्रत्याशियों से वीवीपैट अपलोडिग की व्यवस्था देखने को कहा। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 अशोक कुमार शुक्ला, उप जिलाधिकारी हाथरस नितीश कुमार सिंह, ओसी कलेक्ट्रेट रामजी मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी लाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार मिश्र तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।