फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज सतीश कुमार के निर्देशानुसार आज बुधवार को जनपद न्यायालय के एडीआर भवन के सभागार में स्वच्छता, पीडित क्षतिपूर्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ और राष्ट्रीय लोक अदालत आदि विषयों पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राधिकरण की सचिव सीमा कुमारी ने स्वच्छता पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने कहा कि जितनी आप स्वच्छता रखेंगे, जिससे आप स्वयं बीमारियों से बचेंगे साथ ही दूसरे भी बीमार होने से बचे रहेगें। उन्होनें शिक्षा पर भी विशेष जोर देते हुए कहा कि बेटा-बेटी दोनों को समान रूप से शिक्षा, खान-पान तथा अन्य बातों में भेद भाव न करें। महिलाओं से अपील की वह विशेष सजग रहें, आज बालिकाओं का संख्या प्रतिशत काफी गिरता जा रहा है, इसका मुख्य कारण कन्या भ्रूण हत्या है। उन्होनें अवगत कराया कि इस कार्यालय द्वारा पीडित क्षतिपूर्ति योजना के अन्तर्गत पीडितों को क्षतिपूर्ति प्रदान की जाती है। अब महिलाओं को घबराने की जरूरत नहीं, अगर कहीं पर किसी से कोई दिक्क्त या परेशानी है तो तुरन्त 100 तथा 1098 अथवा 181 डाॅयल कर अपनी सुरक्षा कर सकते हैं। उन्होनें अवगत कराया कि अगर किसी को कोई परेशानी है। तो वह एक प्रार्थना पत्र इस कार्यालय में प्रेषित कर अपनी समस्या का निदान करा सकते हैं। इस कार्यालय द्वारा दूसरे पक्ष को सूचना भेज कर बुला लिया जाता है तथा दोनों की सुलह समझौता केन्द्र में आपस में बातचीत कराकर सुलह का रास्ता निकाल लिया जाता है। उन्होनें यह भी अवगत कराया कि जनपद न्यायालय फिरोजाबाद के प्रांगण में 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पक्षकारान् अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होनें शासन द्वारा संचालित अन्य जनहित हितकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की। प्रचार पर्चों का निःशुल्क वितरण किया गया।