शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। पालीवाल कॉलेज जंतु विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. एमपी सिंह ने अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा के कुलपति से मांग की है कि यात्रा भत्ता तथा पारिश्रमिक की पुनरीक्षित दरें शीघ्र लागू की जायें।
सदस्य आगरा विश्वविद्यालय शिक्षक संघ डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि शिक्षक कर्मचारियों के अथक संघर्ष के बाद सरकार ने यात्रा भत्ता तथा परीक्षकों के पारिश्रमिक की दरों को अपने पांच और नौ मार्च के शासनादेश द्वारा पुनरीक्षित कर दिया है। डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा की परीक्षाएं लगभग समाप्ति की ओर हैं और मूल्यांकन का कार्य भी 17 मार्च से अनवरत रूप से चल रहा है। उन्होंने कहा कि शासनादेश को निर्गत हुए एक माह से अधिक का समय बीत चुका है। परंतु कुलपति परन्तु कुलपति ने अभी तक नई पारिश्रमिक व यात्रा भत्ता की दरों को इँप्लीमेंट नहीं किया है। जबकि दूसरी ओर शिक्षकों व कर्मचारियों के हितार्थ उक्त शासनादेशों का संज्ञान लेते हुए गोरखपुर विश्वविद्यालय तथा अन्य विश्वविद्यालयों ने इसे लागू कर दिया है। सिंह ने कहा कि शासनादेश लागू न करने पर शिक्षकों एवं कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।