मतदान बूथों पर मतदान को त्वरितगति से कराये जाने के लिए जिलाधिकारी ने दिये निर्देष
लोक सभा मतदान की पल पल की जानकारी दे सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। माती कलेक्ट्रेट प्रांगढ़ से लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को 29 अप्रैल को सुगमतापूर्वक सकुशल निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी है तथा पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी आदि सहित सभी पार्टियां रवाना हो गयी है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मतदान 29 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से सांय 6 बजे तक निर्धारित सभी मतदेय स्थलों पर समय से प्रारंभ होगा। प्रेक्षक आदि व जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, वित्त एवं राजस्व साहब लाल, डीडीओ प्रद्युम यादव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर सीएमओ डा0 बीपी सिंह आदि सभी एसडीएम की देख रेख में सभी पोलिंग पार्टियां अपने अपने मतदेय स्थल/बूथ के लिए रवाना हुई है तथा अपने अपने मतदेय स्थल पर पहुंच भी गयी है। पोलिंग पार्टियों मतपत्र मतपेटिकाये, मतदाता सूची की कार्यप्रति निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची, ईवीएम, वीवीपैट, स्टेशनरी, मोहर आदि लेकर रवाना हुई है।
जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन मतदान दिवस पर चैतरफा चाक चैबन्द व्यवस्था रहेगी। जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट को निरंतर भ्रमण करने तथा पल पल की रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गये है इसके अलावा पीठासीन अधिकारी अपनी डायरी को समय समय पर भरते रहे और उसकी रिपोर्ट भी देते रहे। इसके अलावा मतदान को समय से कराये। किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो उसका सूचना सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि को दे। सायं 6 बजे तक मतदेय स्थल पर आने वाले सभी मतदाता का मतदान अवश्यक कराया जाये। उन्होने कन्ट्रोल रूम 1950 को पूरी तरह से सक्रिय रहने के निर्देश दिये है।
Home » मुख्य समाचार » निर्वाचन अधिकारियों की देख रेख में मतदेय स्थलों बूथ पर हुई पोलिंग पार्टियां रवाना