Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी से दबंग ने की मारपीट

गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी से दबंग ने की मारपीट

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शिवढ़ारी निवासी अश्विनी कुमार पुत्र सुरेश चंद ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। कि ग्राम शिवराढ़ी में साधन सहकारी समिति लिमिटेड मे पीसीएफ द्वारा संचालित गेहूं क्रय केंद्र में प्रार्थी केंद्र प्रभारी पद पर कार्यरत है। आरोप है दिनांक 1 मई को सुबह करीब 9:30 बजे गांव के राजेश दुबे पुत्र रामकुमार रामकुमार दुबे पुत्र अज्ञात अपना गेहूं लेकर क्रय केंद्र में आए परंतु गेहूं की बिक्री के लिए कृषक पहले से मौजूद थे। जिस कारण पीड़ित द्वारा उक्त राजेश दुबे को रुकने के लिए कहा गया। लेकिन इस बात से नाराज राजेश दुबे भड़क गया और गाली गलौज करने लगा तथा कहने लगा मेरा गेहूं सबसे पहले तौला जाएगा, विरोध से नाराज राजेश दुबे अश्विनी के साथ मारपीट करने लगा जिससे अश्वनी के गले में बड़ी सोने की चैन व 15 सो रुपए गिर गये। घटना से अन्य किसान अपना गेहूं लेकर भाग निकले पीड़ित का आरोप है राजेश दबंग है, जिसने उसे जान से मारने की धमकी दी है पीड़ित ने बताया कि उसने हाण्ड्रेड पुलिस को सहायता के लिए बुलाया लेकिन अभी तक कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा है। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से सुरक्षा एवं जान माल की हिफाजत की मांग की है।