कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में बाल विवाह प्रथा को रोकने एवं बाल विवाह अधिनियम का पालन सुनिश्चित कराने के लिए बड़े स्तर पर कार्यक्रम संचालित किये जा रहा है जनपद में जनजागरूकता कार्यक्रम जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा के निर्देशन में कानपुर देहात के सरवनखेडा विकास खण्ड क्षेत्र के रनियां ग्राम पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला समन्वयक विशाका वर्मा द्वारा महिलाओं से कहा कि समाज से बाल विवाह जैसी कुरीतियों को मिटाने के लिए सभी को आगे बढना होगा व महिला कल्याण अधिकारी द्वारा रैली, नुक्कड नाटक आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बाल विवाह रोकथाम कार्यक्रम किये गये व 181 महिला हेल्पलाइन के सदस्यगण, संरक्षण अधिकारी दीपिका सक्सेना आदि मौजूद रहे।