कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आज जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा के निर्देशानुसार बाल विवाह की रोकथाम हेतु विकास खंड सरवनखेड़ा कानपुर देहात के ग्राम चिटिकपुर के जूनियर माद्यमिक विद्यालय, ग्राम विसायकपूर एवं विकास खण्ड अकबरपुर के बारा गांव आदि क्षेत्रों में बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों एवं जनसामान्य को बाल विवाह के दुष्परिणाम से लोगो को अवगत करा के जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बाल संरक्षण इकाई से बाल सरंक्षण अधिकारी दीपिका सक्सेना द्वारा बताया गया कि बाल विवाह कराने वालों या उसमें किसी प्रकार से सहयोग करने वाले व्यक्तियों पर 2 वर्ष की सजा और एक लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान है इसी प्रकार सदस्यगण, महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी प्रतिमा श्रीवास्तव, जिला समन्वयक, सुगमकर्ता 181 महिला हेल्पलाइन, प्रधानाचार्य अध्यापकगण, आंगनबाड़ी आशा बहुएं आदि उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » बाल विवाह रोकथाम हेतु रैली, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक