Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पम्प कैनाल की माइनर ध्वस्त, नहीं हो पाती टेल की सिंचाई

पम्प कैनाल की माइनर ध्वस्त, नहीं हो पाती टेल की सिंचाई

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय विकास खण्ड के मुजफ्फरपुर में नेवाजगंज पूर्वी के नाम से दशकों पहले निर्मित हुए पम्प कैनाल की माइनर जगह जगह ध्वस्त होने से किसान परेशान है, जबकि सूचना के बाद भी विभाग मौन है।बतादें कि इस कैनाल के सहारे मुजफ्फरपुर, कुण्डा, हेमैया, बलुअहवां, राघवपुर व करौंदा मौजे की सिंचाई होती है। बताया गया कि अगले साल से इस माइनर की स्थिती और खराब हो गयी है,रवि और खरीफ की फसलों के लिए पानी लाना किसानों को किसी महाभारत से कम नहीं था, अब जबकि गर्मी के दिनों में चरी, मूंग, उरदी, सब्जी की भराई के लिए किसानों द्वारा इस माइनर को कई जगह बांधना पड़ रहा है तब जाकर उनके खेतों में पानी पहुंच रहा है। इस सम्बन्ध में माइनर से पानी ले जा रहे त्रिवेणी प्रसाद ने बताया कि माइनर को कई जगहों पर बांध कर पानी लाया जा रहा है, अगले साल से यह टूट चुकी है, कहने के बाद भी आज तक इसको नहीं बनवाया गया।वही एक अन्य ग्रामीण जवाहर साहनी ने बताया कि बहुत समस्या होती है पानी लगाने में, जर्जर हो चुकी नहर कई जगहों पर टूट जाती है जिसका पानी अन्य किसानों के खेतों में चला जाता है। बताया गया कि चन्द्रप्रभा नदी में लगे इस लिफ्ट कैनाल को चलाने के लिए 63 के.वी.की मोटर लगी हुई है। केवल माइनर के क्षतिग्रस्त होने से इसका पानी टेल तक नहीं पहुंच पाता।