Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मरीजों व राहगीरों को दूध एवं मट्ठे का किया वितरण

मरीजों व राहगीरों को दूध एवं मट्ठे का किया वितरण

कानपुर। रामकृष्ण वेलफेयर सोसायटी प्रदेश अध्यक्ष गगन अग्रवाल के नेतृत्व में उर्सला अस्पताल के पास राहगीरों को शीतल पेय दुग्ध एवं मट्ठे का वितरण किया गया। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गगन अग्रवाल के साथ समस्त पदाधिकारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अर्चना गर्ग प्रमुख समाज सेविका शामिल हुई। अर्चना गर्ग ने कहा जबरदस्त गर्मी में रामकृष्ण वेलफेयर सोसाइटी ने जो यह आयोजन किया इसके लिए मैं सम्मान करती हूं क्योंकि भीषण गर्मी में आम जनों व अस्पताल के तीमारदारों के लिए बड़ा सराहनीय कार्य है।प्रदेश अध्यक्ष गगन अग्रवाल ने बताया की अक्षय तृतीया का हमारे हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त के रूप में विशेष महत्व है, इस दिन दान पुण्य का भी महत्व है। इसी क्रम में आज हमने अपनी संस्था के माध्यम से भीषण गर्मी को देखते हुए उर्सला अस्पताल के निकट शुद्ध पेय वितरण का आयोजन किया, और हमारी संस्था मैं लगभग 10 महीनों से लगातार रविवार के दिन उर्सला अस्पताल गेट पर मात्र रु.5 में स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराती है और हमारी संस्था निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं पर भी कार्य कर रही है जिसमें समाज के किसी भी वर्ग का व्यक्ति डॉक्टर संपन्न गुप्ता के बिरहाना रोड क्लीनिक में निशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकता है एवं आवश्यकता अनुसार संस्था के सहयोग से उर्सला चिकित्सालय स्वास्थ्य सेवाएं भी प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर गगन अग्रवाल, अशोक सिंह, अंकित अग्रवाल,सुनील साहू, अंजू अग्रवाल, संजय शुक्ला, सूरज मिश्रा, पवन गौर, विनीत राठौर, शिवांश गुप्ता, मनीष, विजय साहू, प्रखर शुक्ला, अक्षत, अभिषेक सिंह, सुजीत आदि लोग रहे।