Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यूनिटी हाॅस्पीटल में निःशुल्क आपरेशन शिविर 8 को

यूनिटी हाॅस्पीटल में निःशुल्क आपरेशन शिविर 8 को

अमेरिका डाक्टरों एवं उनकी टीम द्वारा लगभग 200 मरीजों के होगे निःशुल्क आॅपरेशन
फिरोजाबाद। रोटरी क्लब द्वारा यूनिटी हाॅस्पीटल में अमेरिका से आये 21 डाक्टरों की टीम द्वारा आठ मई बुधवार से 17 मई तक कटे होठ, तालू एवं जले हुए लगभग 200 व्यक्तियों के निःशुल्क आॅपरेशन किये जायेगे।
पूर्व मण्डलाध्यक्ष रोटरी क्लब के लक्ष्मीकांत बंसल ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि यूनिटी हाॅस्पीटल में एक निःशुल्क चिकित्सा एवं आपरेशन शिविर में आई मई से 17 मई तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अमेरिको से आये 21 डाक्टरो एवं उनकी टीम द्वारा लगभग 200 व्यक्तिोें के आपरेशन निःशुल्क किये जायेगे। उनके द्वारा भर्ती से लेकर डिसचार्ज तक कोई भी चार्ज नहीं लिया जायेगा। साथ ही कहा कि रोटरी एक अंर्तराष्ट्रीस संगठन है जो कि विश्व के 218 देशों में फैला हुआ है। क्लब के सचिव राहुल बाधवा ने बजाया कि यह सर्जरी कैम्प प्रतिवर्ष रोटा प्लास्ट के सहायोग से आयोजित किया जाता है। तथा हजारों बच्चे एव व्यस्क निःशुल्क मुफ्त आॅपरेशन एवं चिकित्सीय सुविधाऐं अमेरिका के विशेषज्ञ चिकित्सकों से प्राप्त करते है। जिसमें 10 दिनों तक सर्जरी चलती है। तथा मरीजों के रहने एवं खाने की भी मुफ्त सुविधा है। वार्ता में अमेरिका टीम के प्रमुख ब्रायव वाकर के अलावा क्लब अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सचिव रामकिशोर गुप्ता एवं अशोक बाबू अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।