Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दबंगों ने घर में घुसकर की तोड़फोड़ विरोध पर महिला का हाथ व पसली तोड़ी

दबंगों ने घर में घुसकर की तोड़फोड़ विरोध पर महिला का हाथ व पसली तोड़ी

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम घुरऊपुर में बीती तीस अप्रैल की शाम दबंगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की विरोध पर महिला का हाथ व पसली तोड़ दी। सजेती थाना पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज न करने पर सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने भी इलाज से इंकार कर दिया। पीड़िता सरकारी अस्पताल के सामने स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में अपना इलाज करवाकर जब आज वापस लौटी तो दबंगों ने पुनः पथराव कर उसके घर में तोड़फोड़ की जिसके चलते पत्थर लगने से महिला घायल हो गई है। साहब लाल की बेवा तिलका देवी ने बताया कि बीती 30 अप्रैल को कुत्ते के पिल्ले को लेकर गांव के ही कल्लू से उसका विवाद हो गया था। जिससे नाराज कल्लू उसकी पत्नी पुत्र पुष्प राज रजनीश अपने परिवार के लोगों के साथ लाठी डंडा कुल्हाड़ी और तमंचा लेकर मेरे घर में घुस आए और गाली गलौज के बाद घर में तोड़फोड़ करने लगे विरोध पर हमलावरों ने मेरे साथ भी मारपीट की जिससे मेरा हाथ व पसली टूट गई है। मैं ने पुलिस से शिकायत की लेकिन सजेती पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने बताया कि वह एंबुलेंस द्वारा घाटमपुर सरकारी अस्पताल पहुंची लेकिन थाने की चिट्ठी ना होने से वहां डाक्टरों ने भी इलाज से इंकार कर दिया।पुत्री अंगिता ने उसे सामने स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया। इलाज के बाद आज घर पहुंची तो हमलावरों ने उसके साथ पुनः गाली-गलौज पथराव किया जिससे उसके दरवाजे टूट गए और पत्थर लगने से चेहरे में भी चोट आई है। पीड़िता का कहना है कि एक जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता के दबाव में सजेती पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। और दबंग उसको गांव में नहीं रहने दे रहे है। और मारपीट कर उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। पीड़िता ने बताया कि उसने पुलिस क्षेत्राधिकारी से भी न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद उन्होंने सजेती पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए लेकिन सजेती पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है।