Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नाले ने निगली एक और जिंदगी

नाले ने निगली एक और जिंदगी

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गंदे नाले से निकलती बदबू और जानलेवा गैस के कारण हुए बीमार एक और व्यक्ति की असमय मौत हो गई। जिससे व्यक्ति के घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने शाम उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
बता दें कि अलीगढ से आकर सासनी होकर गुजर रहे गंदे नाले की बदबू और जहरीली गैस के कारण कई लोग विभिन्न बीमारियों की चपेट में शनिवार को नाले के निकट मोहल्ला छिपेटी निवासी चंद्रपाल पुत्र कन्हैया लाल की मौत हो गई वह काफी समय से बीमार था। बता दें कि अब तक इस लाने से निकली जहरीली गैस और बदबू के कारण करीब तीस लोगों की जान जा चुकी है। इसके लिए कई संस्थाओं पहल कर नाले की सफाई कराने के लिए राज्य सरकार से दो करोड सैतील लाख रूपये भी मजूरी मिल गई। मगर सफाई होने से यहां का जीवन और नरकीय हो गया। नाले से निकाली गई सिल्ट को वहीे ठेर कर दिया गया हैं जिससे गंदगी का साम्राज्य और भी विस्तृत हो गया है। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के राष्ट्रीय सचिव प्रवीण वाष्र्णेय ओर पूर्व महासचिव सासनी दीपक शर्मा राही फाउण्डेशन ने जब यह मामला मानबाधिकार मैं भी उठाया मगर सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति हुई। जिससे गंदगी पसरती चली गई, और फिर एक व्यक्ति की जान चली गई।