प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। जिन लाइट के सहारे हजारों लोग सुगम रूप से रात्रि की यात्रा करते है वही लाइट अब सो पीस बन कर रह गयी है।
प्रयागराज में कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने में इन लाइट का बहुत बड़ा योगदान रहा जब लाखों की तादात में लोग हर रोज इन लाइट के सहारे यात्रा कर एक सहज और सुखद यात्रा का अनुभव करते थे आज वही रास्ते भयावने लग रहे है।
आपको बता दे एयरपोर्ट से जीटी रोड व कौशांबी को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर कुंभ के समय दोनो ओर दूधिया लाइटों से सजाया गया था लेकिन कुंभ के समापन होते देर न लगी लाइटे खराब हो गयी।
विशेष बात तो यह है कि बमरौली एयरपोर्ट से हर रोज कोइ न कोई न कोई वीवीआईपी मंत्री जी का आना जाना लगा रहता है लेकिन उसके बाद भी किसी को ये बुझी लाइट नजर ही नहीं आती है और उससे भी दुखद यह है कि विघुत विभाग के जिम्मेदार भी अपनी आंख बंद किए है।
प्रयागराज में विद्युत विभाग किस तरह बेपरवाह और लापरवाह है उसके इस तरह के सैकड़ों उदाहरण मिल जायेगे। अब आगे देखना बाकी है कि कुछ दिनों में चुनाव का भी बहाना खत्म होने वाला है अब किस बहाने से आगे हीलाहवाली करेगे जिम्मेदार लोग।