कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र, 110/25-26 द्वितीय तल, नेहरू नगर, सरवन टेन्ट हाउस के पास, 80 फीट रोड, कानपुर नगर में एक मासीय अल्पकालीन बेकरी एण्ड कन्फेक्शनरी, एक मासीय अल्पकालीन कुकरी तथा एक मासीय अंशकालिक सम्मिलित प्रशिक्षण अतिशीघ्र प्रारम्भ किया जायेगा, प्रशिक्षण, प्रति प्रशिक्षार्थी शुल्क मात्र रू0 300 है। इच्छुक अभ्यर्थी जो प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है। कार्यालय दिवस में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा मो0नं0 8736948441, 8787227152, 9415471786 पर सम्पर्क कर सकते है।
उक्त जानकारी देते हुए राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र अधिकारी ने बताया कि जिसमंे प्रशिक्षार्थियों को जैम, जैली, अचार, मुरब्बा, विभिन्न प्रकार से फल तथा सब्जियों को संरक्षित करना, केके, बिस्कुट, ब्रेड, कुकीज एवं विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा।