Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्रीष्म कालीन शिविर का समापन

ग्रीष्म कालीन शिविर का समापन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जायन्ट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति द्वारा विगत दिन से चल रहे निशुल्क ग्रीष्म कालीन कैम्प का आज समापन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिये गये।
विगत 15 दिन से लेबर कालौनी स्थित प्राथमिक विद्यालय, कटरा पठानान पूर्व माध्यमिक विद्यालय में महिला शक्ति द्वारा एक समर कैम्प का समापन कार्यक्रम आज किया गया। समर कैम्प में बच्चो को मैहंदी, पेपर के लिफाफे, थैली बनाना, हैगिग लाइट,पैसिंल स्टैण्ड, कागज के फूल आदि सामान बनाने की कलायें सिखायी गयी। लडकियों द्वारा मैहदी प्रतियोगिता का भी आयोजन आज किया गया। जिनक लोगो ने प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त किया उनको सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर महिला शक्ति की वर्तिका जैन ने बताया कि ग्रीष्म कालीन समय में बच्चो का कुछ न कुछ सिखाना चाहिये। जिससे उनके अन्दर छुपी प्रतिभा का निखारा जा सके। विगत 15 दिन से बच्चो का कैम्प लगाकर मेंहदी, कागजों से बनने वाले उपकारणें के बारे में सिखाया गया। वित्त निर्देशिका प्राची अग्रवाल ने बताया कि बच्चो के बीच आकर अच्छा लगता हैै, बच्चो द्वारा कुछ न कुछ बडो को सिखाना चाहिये, जिससे आगे चलकर वह कुछ बन सके। उनका कौशल विकास हो सके। कार्यक्रम के दौरान एकता मित्तल सुमन, राखी बंसल, कल्पना, राजौरिया आदि लोग थे।